इंडियन आइडल 15 को इसका विनर मिल गया है. पश्चिम बंगाल की मानसी घोष ने सिंगिंग शो की ट्रॉफी अपने नाम की है. क्यों रो पड़े बादशाह? फिनाले एपिसोड में बादशाह को इमोशनल होते देखा गया. उन्होंने इस क्लिप को इंस्टा पर शेयर कर भावुक पोस्ट लिखा है. बादशाह ने अपनी स्पीच में हेटर्स को जवाब दिया है. शो के जज और ऑडियंस का उन्हें प्यार-सम्मान देने के लिए शुक्रिया अदा किया है.