लद्दाख के ठंडे और दुर्गम रेगिस्तानों में हाल ही में बैक्ट्रियन ऊंटों की तैनाती की गई है. ये ऊंट अत्यधिक ठंड वाले इलाके में पंद्रह हजार फीट से अधिक की ऊंचाई पर भी आसानी से गश्त करते हैं. इस बार गणतंत्र दिवस की परेड में इन्हें भी शामिल किया गया है. ये ऊंट पहली बार कर्तव्य पथ पर कदम ताल करते हुए दिखेंगे.