बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के आतंकवादी लाजर मसीह को लेकर यूपी एसटीएफ ने बड़ा खुलासा किया है। लाजर मसीह बिना सिम के फोन का इस्तेमाल करता था और वाईफाई के जरिए ISI हैंडलरों से संपर्क करता था। पूछताछ में उसने महाकुंभ पर हमले की योजना, ड्रग्स और असलहे की तस्करी के बारे में भी चौंकाने वाली जानकारियां दी हैं। जानिए इस आतंकी के अपराधी नेटवर्क और यूपी में उसके आतंक फैलाने की साजिश के बारे में।