श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देवगिरी ने प्राण प्रतिष्ठा के दौरान प्रधानमंत्री से जुड़े सबसे भावुक पल की चर्चा करते हुए कहा कि उन्होंने श्री राम के चरणामृत से अपना उपवास तोड़ा यह भावुक कर देने वाला पल था. श्री राम जन्मभूमि मंदिर में भक्त सीधे प्रसाद नहीं चढ़ा सकेंगे. उन्हें कुछ भी चढ़ाने के लिए ट्रस्ट कार्यालय में जमा करना होगा.