ऑस्ट्रेलिया ने वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज को 3-0 से क्लीन स्वीप किया है. मगर इससे बड़ी और शर्मनाक हार सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में मिली है. इस मैच में कंगारू टीम ने 7 ओवर में ही वेस्टइंडीज को रौंद दिया. वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला 6 फरवरी को केनबरा में खेला गया. इस मैच में टॉस हारकर वेस्टइंडीज टीम पहले बैटिंग के लिए मैदान में उतरी थी.