ज्योतिष में नजर लगना अशुभ माना जाता है, लेकिन प्रेमानंद महाराज का मानना है कि नजर लगना असफलता का बहाना है. उन्होंने कहा कि किसी की नजर में इतनी ताकत नहीं कि शुभ कार्य रुक जाएं. उन्होंने ‘राधा-राधा’ नाम जपने की सलाह दी और घर के बाहर भगवान की तस्वीर लगाने को सही बताया. अंधविश्वासों से बचकर आस्था बनाए रखना जरूरी है.