उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में एक अजीबो-गरीब घटना सामने आई है, जहां गोलगप्पा खाना एक महिला के लिए मुसीबत बन गया. गोलगप्पे के चक्कर में उसका मुंह ऐसा खुला कि खुला ही रह गया. दिबियापुर से किसी काम से औरैया आई एक महिला का गोलगप्पा खाते समय अचानक जबड़ा उतर गया और मुंह खुला रह गया. उसकी ऐसी हालत देखकर सभी आफत में पड़ गए. महिला को तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने महिला को इलाज दिया.