तेलंगाना के यादाद्री-भुवनगिरी जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. चौटुप्पल मंडल के पंतंगी टोल प्लाजा पर मंगलवार शाम करीब साढ़े छह बजे ट्रैफिक पुलिस गाड़ियों की जांच कर रही थी. इस दौरान विजयवाड़ा से हैदराबाद की तरफ आ रहा एक स्कूटर सवार जांच से बचने के लिए ट्रैफिक कांस्टेबल से टकरा गया और मौके से फरार हो गया.