यूपी के बांदा में थूकने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के महेश्वरी माता मंदिर चौक का है, जहां दुकानदार सचिन और उसके भाई अकुंश का आरोप है कि दर्जनभर दबंगों ने बेल्ट, लात-घूंसों और ब्लेड-चाकू से उनपर जानलेवा हमला बोल दिया. महिलाओं को भी मारा गया. पुलिस अब वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर मामले की जांच में जुटी हुई है.