उत्तर प्रदेश में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा को रद्द कर दिया गया है. दो हजार पच्चीस में हुई इस परीक्षा में धांधली की जानकारी मिलने पर एसटीएफ ने गहरी जांच की. जांच के दौरान सॉल्वर गैंग द्वारा अवैध धन वसूली के ठोस सबूत मिले. इसके बाद महबूब अली, वैभव पाल और विशाल पाल को गिरफ्तार किया गया. मुख्यमंत्री की ओर से जांच के निर्देश भी दिए गए थे. इस गिरफ्तारी और जांच के बाद शासन ने परीक्षा को रद्द करने का निर्णय लिया है. यह कदम रोजगार के हक के प्रति सख्त कार्रवाई के रूप में देखा जा रहा है, ताकि भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों को खत्म किया जा सके.