असम में बीफ की अवैध बिक्री के खिलाफ पुलिस ने राज्यव्यापी अभियान चलाया. इसके तहत गुवाहाटी, नगांव, चराइदेव, कोकराझार, डिब्रूगढ़ और दक्षिण कामरूप सहित कई जिलों में छापेमारी की गई. इस दौरान एक क्विंटल से अधिक बीफ बरामद किया गया. पुलिस ने कोकराझार में चार होटलों और गुवाहाटी के हॉस्टलों में दबिश दी.