बीते दिनों पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल आसीम मुनीर ने बड़ा दावा करते हुए कहा था कि पाकिस्तान खजाने पर बैठा हुआ है. हम जल्द देश पर कर्ज का बोझ कम कर लेंगे और दुनिया के सबसे समृद्ध देशों में एक बन जाएंगे..आसिम मुनीर ने अपने इस बयान में Reko Diq गोल्ड माइन का जिक्र किया था..ऐसे में सवाल उठता है कि रेको दिक में कितना है सोना?