केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने AI समिट के तीन बड़े उद्देशय बताए. पहला उद्देश्य है स्वास्थ्य, कृषि, जलवायु और उद्योग जैसे क्षेत्रों में AI के उपयोग से अधिक लाभ हासिल करना. दूसरा उद्देश्य सभी व्यक्तियों और देशों तक AI तकनीक पहुंचाना और समावेशी विकास को सुनिश्चित करना है.