टीवी एक्ट्रेस अशनूर कौर की बिग बॉस में जर्नी फिनाले से पहले खत्म हो चुकी है. शो में उनका नाम अभिषेक बजाज संग जुड़ा. अशनूर और अभिषेक के बीच स्ट्रॉन्ग बॉन्ड बना. दोनों अक्सर एक दूसरे में बिजी रहते थे. उन्हें लिंकअप भी किया गया. अब इंडिया टुडे संग बातचीत में अशनूर कौर ने अभिषेक बजाज को अपना बेस्ट फ्रेंड बताया.