हाथरस के आशीर्वाद धाम कॉलोनी में जनवरी में हुए दोहरे हत्याकांड में एससी-एसटी कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है. शिक्षक छोटेलाल की दो बेटियों की निर्मम हत्या और पति-पत्नी पर जानलेवा हमले के मामले में कोर्ट ने दो दोषियों को मौत की सजा सुनाई है. जांच में सामने आया कि वारदात की साजिश छोटेलाल के दुबई में रहने वाले भतीजे ने संपत्ति के लालच में रचाई थी. कोर्ट ने अभियुक्त विकास और लालू पाल को दोषी मानते हुए यह कठोर सजा सुनाई है.