असदुद्दीन ओवैसी ने एक रैली के दौरान की अहम मुद्दों पर बात की. उन्होनें वोटरों को कहा कि अगर वो केवल वोटर बनकर रहेंगे तो नौजवान बच्चों को झूठे इल्जाम में जेल भेज दिया जाएगा. इसलिए सिर्फ वोटर बनकर बैठने की बजाय जागरूक और सक्रिय होना जरूरी है ताकि नौजवानों को गलत फैसलों और आरोपों से बचाया जा सके.