कहते हैं मुंबई में एक दौर था, जब गैंगस्टर अरुण गवली का खौफ इस कदर बढ़ गया था कि दाऊद इब्राहिम, छोटा राजन और रवि पुजारी जैसे बड़े गैंगस्टर भी उससे टकराने से डरते थे. मुंबई की दगड़ी चॉल उसका गढ़ था. अब अरुण गवली जमानत पर जेल से बाहर आ चुका है. वो भी 17 साल की सजा काटने के बाद. उसकी पूरी कहानी जानने के लिए देखें Parvez Sagar के साथ 'क्राइम कथा'.