भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच सिंगर अरिजीत सिंह ने अबू धाबी में होने वाला अपना शो पोस्टपोन कर दिया है. इससे पहले वो चेन्नई का कॉन्सर्ट भी पहलगाम आतंकी हमले के चलते टाल चुके हैं. टीम ने फैंस से धैर्य और सपोर्ट के लिए शुक्रिया कहा है और जल्द नई डेट्स अनाउंस करने का भरोसा दिया है. टिकट खरीदने वालों को रीफंड या नए शो में एंट्री का ऑप्शन मिलेगा.