57 साल के अरबाज खान जल्द पापा बनने वाले हैं, ऐसी चर्चा तेज हो गई हैं. हाल ही में वो अपनी पत्नी शूरा खान के साथ मुंबई में लंच डेट पर नजर आए. शूरा का बेबी बंप वीडियो में साफ नजर आ रहा है. फैन्स कयास लगा रहे हैं कि खान परिवार में जल्द ही किलकारी गूंजेगी. हालांकि, अरबाज या शूरा की ओर से अबतक प्रेग्नेंसी पर कोई स्टेटमेंट नहीं आया है.