अरबाज खान की जल्द ही काल त्रिघोरी फिल्म आने वाली हैं, इसके प्रमोशन्स में एक्टर जोर शोर से जुटे हैं. लेकिन ऐसा क्या हो गया जो इवेंट के बीच में उनका एक सवाल पर गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने जवाब देने की बजाए, शख्स को खरी-खरी सुना दी.