ऐपल इस साल लेटेस्ट iOS 17, macOS 14, WatchOS 10, iPadOS 17 और tvOS 17 से पर्दा उठा सकता है. इस इवेंट में 15 इंच के स्क्रीन वाला MacBook Air भी लॉन्च हो सकता है. इसके अलावा Reality AR/VR हेडसेट को भी लॉन्च हो सकता है, जिसको लेकर लंबे समय से चर्चा है.