BJP सांसद अनुराग ठाकुर ने संसद में मनरेगा और VB-G RAM G के बीच अंतर बताया है. उन्होनें कहा कि मनरेगा योजना में पहले केवल सौ दिन रोजगार उपलब्ध था लेकिन G RAM G में अवधि बढ़ाकर 125 दिन कर दी गई है. इसके साथ ही भुगतान प्रक्रिया जिसमें पहले 15 दिन बाद पैसा मिलता था अब एक हफ्ते में भुगतान हेगा.