टीवी के जाने माने स्टार और नागिन फेम अर्जुन बिजलानी ने हाल ही में अपने ससुर को खोया है. उनके ससुर का देहांत हो गया जिसके बाद उनकी बीवी नेहा स्वामी और परिवार के लोग टूट से गए. बीते दिन अर्जुन ने अपने ससुर के लिए प्रेयर मीट रखा जिसमें एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे अपने पति विकी जैन के साथ पहंची.