Ankita Murder Case: अंकिता भंडारी हत्याकांड में नए-नए खुलासे होते जा रहे हैं. पता चला है कि रिजॉर्ट मालिक पुलकित आर्य की नीयत ठीक नहीं थी. बतौर रिसेप्शनिस्ट रिजॉर्ट में नौकरी पर आई अंकिता पर पुलकित गंदी नजर रखने लगा था. उसने एक बहाने से अंकिता को अपने बराबर के रूम में शिफ्ट करवा लिया था.