असम के लखीमपुर जिले के ढकुवाखाना इलाके में एक नामघर के बाहर जानवर का सिर मिलने से इलाके में तनाव का माहौल बन गया. यह घटना चिरिंगसुक नामघर के सामने हुई, जहां कुछ अज्ञात लोगों ने जानबूझकर धार्मिक भावनाएं भड़काने के इरादे से कटा हुआ सिर फेंक दिया.