लड़का से लड़की बनी अनाया बांगड़ को ट्रांसगर्ल बनने पर क्या-क्या दिक्कतें हुई इसपर उन्होंने खुलकर बात की. एक इंटरव्यू में अनाया ने बताया कि जब मैं ट्रांसफॉरमेशन के बाद आईं तो कई लोग उनकी चुपचाप हंसी उड़ाते थे.