आनंद दुबे का कहना है कि मुंबई, शिवसेना और ठाकरे का आपसी संबंध बहुत गहरा है. मुंबई का मतलब शिवसेना और शिवसेना का मतलब मुंबई माना जाता है. ठाकरे इस पूरी शक्ति और पहचान के पूरक हैं. ये तीनों एक-दूसरे के अभिन्न अंग हैं, जो मिलकर मुंबई की राजनीतिक और सामाजिक पहचान बनाते हैं. इस संबंध को समझना मुंबई के राजनीतिक माहौल को समझने के लिए जरूरी है.