अमृता फडणवीस का कहना है कि हर महिला के लिए गर्व का विषय होगा यदि महिला महापौर चुनी जाती हैं. महापौर के चयन का फैसला पार्टी महायुती करेगी. हम सभी जानते हैं कि चाहे मुंबई में हो या पूरे महाराष्ट्र में, इस बार जो भी महापौर होंगे वे मराठी समुदाय से होंगे. यह निर्णय हमारे लिए गर्व की बात है क्योंकि मराठी बंधु इस पद पर रहेंगे.