KBC में आई एक कंटेस्टेंट के बालों की अमिताभ तारीफ करते हैं. सदी के महानायक से ये कॉम्पलिमेंट सुनकर कंटेस्टेंट शरमा जाती है. फिर अमिताभ कंटेस्टेंट को उनके लंबे और घने बाल दिखाने को कहते हैं. बिग बी कहते हैं- अपनी पत्नी से ब्याह हमने एक इस वजह से किया था क्योंकि उनके बाल बहुत लंबे थे.