नव्या नवेली नंदा जितना बड़ा नाम हैं, उतनी ही डाउन-टू-अर्थ उनकी पर्सनैलिटी है. नव्या अक्सर ही ऐसी चीजें कर जाती हैं, जो फैंस को बेहद पसंद आती है. हाल ही में नव्या भोपाल की सैर पर पहुंचीं. इस ट्रिप की फोटोज शेयर कर नव्या ने पूरी झलक दिखाई. फोटोज में नव्या को जमकर एंजॉय करते देखा जा सकता है.