पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ममता बनर्जी के शासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने बंगाल में फैले भ्रष्टाचार और भाई भतीजावाद की कथित व्यवस्था को उजागर किया है। अमित शाह ने कहा कि ममता सरकार के तहत सिंडिकेट, तोलबाजी और कट मनी प्रणाली ने प्रदेश की जनता को डर और असुरक्षा की स्थिति में रखा है।