केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए महत्वपूर्ण बातें कही. उन्होनें कहा कि 'चर्चा के शुरुआत में 2 दिन गतिरोध हुआ, जनता के बीच गलत धारणा पड़ी कि हम लोग चर्चा नही चाहते, संसद देश में चर्चा का सबसे बड़ा पंचायत है और BJP वाले NDA वाले चर्चा से कभी नही भागते.'