अहमदाबाद के एक कार्यक्रम में गृहमंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी पर तीखे तंज कसे। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को उनकी बात समझ में नहीं आती और उनकी अपनी पार्टी के नेता भी उन्हें समझाने में असफल रहते हैं। अमित शाह ने राहुल गांधी को हतोत्साहित करने की बजाय कहा कि वे थकें नहीं क्योंकि अभी और हारना बाकी है।