हरदोई के मेडिकल कॉलेज के अधीन जिला अस्पताल में इन दिनों मरीजों को भीषण गर्मी और बिजली कटौती की दोहरी मार झेलनी पड़ रही है. हालात यह हैं कि मरीजों को भर्ती कराने जाने वालों को अब हाथ का पंखा साथ लेकर जाना पड़ रहा है. वजह है अस्पताल में बिजली गुल होते ही जेनरेटर और इन्वर्टर जैसी जरूरी सुविधाओं का न होना.