अंतरिक्ष में एक बार में लगातार सबसे ज्यादा समय बिताने वाले अमेरिकी एस्ट्रोनॉट फ्रैंक रुबियो वापस धरती पर लौट आए हैं. उन्होंने स्पेस स्टेशन पर 371 दिन बिताए. इस दौरान पृथ्वी के चारों तरफ उन्होंने 5963 चक्कर लगाए.