अमेरिका जाने वाली ऑल निप्पॉन एयरवेज की एक फ्लाइट को बुधवार को मजबूरन टोक्यो लौटना पड़ा. क्योंकि, यहां नशे में धुत एक यात्री ने फ्लाइट में एक केबिन अटेंडेंट को काट लिया था. हालांकि, नशा उतरने के बाद यात्री ने कहा कि मुझे कुछ भी याद नहीं है.