बेगूसराय के बछवारा स्टेशन पर आज एक बड़ा रेल हादसा टल गया. दरअसल, अमरनाथ एक्सप्रेस ट्रेन को समस्तीपुर रूट पर जाना था. लेकिन ट्रेन को डायवर्ट कर हाजीपुर की तरफ भेज दिया गया. संदेह होने पर ड्राइवर ने 2 किलोमीटर आगे जाकर गाड़ी रोकी, फिर बातचीत के बाद दोबारा बुलाकर गाड़ी को समस्तीपुर भेजा गया. इस मामले में डीआरएम ने 2 अधिकारियों को निलंबित कर दिया है.