यूपी के सुल्तानपुर में अमन यादव नाम के युवक की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई. इस मामले में पुलिस एक आरोपी को एकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम दीपक यादव उर्फ राका है, उसके पैर में गोली लगी है. बता दें कि पुलिस इस मामले में दो अन्य बदमाशों को पहले ही जेल भेज चुकी है. बीती रात फरार चल रहे राका को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया. वहीं, अन्य बदमाशों की सरगर्मी से तलाश कर रही है. मामला चांदा कोतवाली क्षेत्र के साढ़ापुर गांव का है.