'बिग बॉस19' के प्रीमियर नाइट में अमाल मलिक ने सलमान संग अपने दिल की कई बातें शेयर कीं. अमाल ने कंफर्म किया कि वो पूरी तरह से सिंगल हैं. साथ ही उन्होंने इस दौरान कहा कि उन्होंने खुद को बेहतर तरीके से जानने के लिए और कुछ नया करने के लिए बिग बॉस 19 में एंट्री ली है.