अलवर से ठगी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. शिवाजी पार्क स्थित ज्वेलरी शॉप पर पहुंची एक महिला ने पहले 1 रुपए खाते में डाल ज्वेलर का भरोसा जीता फिर 1.54 लाख रुपये के फर्जी NEFT ट्रांजैक्शन का स्क्रीनशॉट दिखाकर दो अंगूठियां और मंगलसूत्र लेकर फरार हो गई. दो घंटे बाद भी पैसे नहीं आए तो ज्वेलर को ठगी का अहसास हुआ. अब पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महिला की तलाश शुरू कर दी है.