एमपी के गुना में गणतंत्र दिवस पर सरकारी विभागों की झांकियां निकाली गईं लेकिन जेल विभाग की झांकी विवादास्पद हो गई. परेड ग्राउंड पर प्रदर्शित इस झांकी में एक जीवित युवक को फांसी के फंदे पर लटकाकर दिखाया गया. झांकी में वासुदेव की गोद में कृष्ण भी दिखाए गए थे ऊपर पंचलाइन लिखी थी- 'कृष्णकाल से मोहनकाल तक जेलें परिवर्तन की ओर'.