अलीगढ़ के हरदुआगंज थाना क्षेत्र के पनेठी इलाके में 24 मई को अल अम्मार स्लॉटर हाउस से प्रतिबंधित गौमांस ले जाने के आरोप में 4 लोगों के साथ बुरी तरह मारपीट की गई. मारपीट करने वालों का संबंध एक हिंदूवादी संगठन से बताया गया. घटना के बाद पुलिस ने मौके से बरामद मीट को FSSL लैब भेजा था, उसकी रिपोर्ट के अनुसार जो मीट बरामद हुआ था वह प्रतिबंधित मीट नहीं था.