आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने करियर के पीक पर सोनी राजदान ने 1986 में फिल्ममेकर महेश भट्ट संग शादी करके घर बसा लिया था. शादी से उनके करियर पर काफी तगड़ा असर पड़ा था. सोनी राजदान ने अब News18 संग लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया है कि इंडस्ट्री में मैरिड फीमेल स्टार्स को उस वक्त किस तरह साइडलाइन किया जाता था और शादी के बाद उन्हें ऑफर्स मिलने ही बंद हो गए थे.