यह वीडियो भगवान राम के मंदिर के निर्माण और दर्शन के विषय में है. इसमें बताया गया है कि मंदिर बनने के बाद हम भगवान के दर्शन करेंगे और यह कोई शर्त नहीं है कि हमें किसी खास समय जाना होगा. मंदिर निर्माण भगवान की इच्छा से संभव हुआ है और यह एक पवित्र और पुण्य कार्य है. हर घर में मंदिर होता है और पूजा की जाती है. यहाँ यह भी चर्चा है कि भाजपा के लोगों को मंदिर दिखाई नहीं देता जबकि वे रोज पूजा करते हैं.