आपके पास आधार था जिसका इस्तेमाल आपने जमीन रजिस्टर कराने, बैंक खाता खोलने, पासपोर्ट बनाने और एडमिशन में किया. इतना संसाधन आधार पर खर्च करने के बाद भी अब आप आधार को मान नहीं रहे हैं. यह तरीका अस्वीकार्य है और यह दर्शाता है कि भाजपा हार गई है. अब सिर के नाम पर लोगों को डराने की कोशिश की जा रही है क्योंकि एनआरसी लागू नहीं हो पाया.