समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेशयादव ने गोवा में हुए क्लाब हादसे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें 25 लोगों की मौत हो गई. उन्होनें कहा कि 'लोकसभा में कल वंदे मातरम भी था, और इस दौरान हम सोच रहे थे कि वंदे मातरम हमारे लिए ज्यादा भावुक है या गोवा की यह घटना. इस तरह की लापरवाही बेहद चिंताजनक है.'