समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर SIR और NRC के बहाने हमला बोला है. उन्होनें कहा कि ये SIR नही NRC है, अभी उनको निकाल रहे बाद में हम PDA वालों को निकाल देंगे अगर वोट नही बना तो आपका राशन कार्ड गया, फिर आरक्षण छीन लेंगे. साथ ही अखिलेश के डॉलर के खिलाफ गिरते बारतीय रुपये पर भी बात की.