यूपी के गोरखपुर में प्रदेश के दिवंगत पूर्व मंत्री और बाहुबली हरिशंकर तिवारी की प्रतिमा लगाने के लिए बन रहे चबूतरे को बुलडोजर से ढहा दिया गया. दरअसल हरिशंकर तिवारी की जयंती के मौके पर उनके समर्थक तिवारी के पैतृक गांव बड़हलगंज टांडा में उनकी प्रतिमा स्थापित करने जा रहे थे. लेकिन पुलिस प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं लेने की बात कहते हुए ग्रामीणों को प्रतिमा स्थापित करने से रोक दिया.