अखिलेश यादव का कहना है कि भारत में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को लेकर अनेक सवाल उठ रहे हैं. न केवल भारत में बल्कि विश्व के कई लोकतांत्रिक देशों में भी इस विषय पर गंभीर बहस हो रही है. भारत की तुलना विकसित देशों जैसे जर्मनी, अमेरिका और जापान से की जाए तो पता चलता है कि ये देश ईवीएम को स्वीकार नहीं कर रहे हैं और बैलट पेपर से मतदान कर रहे हैं.