सुपरस्टार अजय देवगन अब डायरेक्टर के साथ-साथ रैपर बन गए हैं. अपनी नई फिल्म 'रनवे 34' के लिए अजय नए-नए अवतार धारण कर रहे हैं. पहले उन्होंने डायरेक्टर की कुर्सी पर राज किया और अब उन्होंने रैप की दुनिया में भी कदम रख दिया है. यह रैप अजय देवगन ने अपनी नई फिल्म के प्रमोशन के लिए किया है. उनके साथ इस नए रैप वीडियो में सभी के चहेते यशराज मुखाटे भी दिख रहे हैं.